लोकेशन ऑफ़ करने पर भी ट्रैक हो रहे हैं आप
एंडरॉयड और आईओएस जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस में लोकेशन हिस्ट्री ऑफ़ करने के बावजूद भी यूजर्स की लोकेशन को गूगल ट्रेस कर लेता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं और खुद को ट्रेस होने से रोकना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लोकेशन सेटिंग में जाकर ‘गूगल लोकेशन हिस्ट्री’ को ऑफ़ करना होगा. इसके अलावा आप गूगल के ‘माई एक्टिविटी पैनल’ में जाकर एक्टिविटी का रिकॉर्डेड डेटा भी डिलीट कर सकते हैं. गूगल मैप के टाइमलाइन पर बने बिन आइकन पर क्लिक कर भी आप अपनी लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं. गूगल के इस तरह यूजर्स के डेटा जुटाने से उनके इन्टरनेट की भी ज्यादा खपत होती है.
[amazon_link asins=’B074G3TJYF,B072XP1QB7,B0778JFC13,B01F7AX9ZA’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1dd1dbb6-a12e-11e8-ae4a-67ca8cf926d1′]