36 सालों बाद मिली गजानंद को पाकिस्तान से आजादी
जयपुर के निवासी गजानंद शर्मा को पाकिस्तानी रेंजर्स ने साल 1982 में 32 वर्ष की उम्र में गिरफ्तार किया था. इसके बाद वह आज 36 साल बाद भारत लौटे. गजानंद के ज़िंदा होने की जानकारी उनके परिवार को इसी साल मिली थी. जानकार हैरानी होगी कि गजानंद को पाकिस्तान में सिर्फ 2 महीने की सजा हुई थी. लेकिन इसके एवज में उन्हें वहां की जेलों में 36 साल गुजारने पड़े. सोमवार की दोपहर को गजानंद वाघा बॉर्डर से वतन वापस लौटे. स्वतंत्रता दिवस से 2 पहले उनकी वतन वापसी से उनके घर में खुशी का माहौल है. हालांकि गजानंद कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे इसलिए उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. सोमवार को ही पकिस्तान ने करीब 30 भारतीय कैदियों को रिहा किया है जिसमें 27 मछुआरे शामिल हैं. पाकिस्तानी दस्तावेजों के अनुसार गजानंद वहां फॉरेनर्स एक्ट में वहां की जेल में बंद थे.
[amazon_link asins=’B01HVFE2W8,B07F6CHGLM,B079W6BJY7,B079FTM5HW’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’742244f2-9f21-11e8-aeb6-0b963c88c654′]