पानी में डूबे चर्च में रचाई इस जोड़े ने शादी
ये शादी नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये. एक पानी से भरा चर्च है और डूब कर जाना है. कहते हैं दो प्यार करने वालो को साथ आने से कोई नहीं रोक सकता. इश्क करने वाले तो आग का दरिया भी पार कर जाते हैं फिर भला बाढ़ क्या चीज है. दरअसल फिलीपिंस में आई बाढ़ की वजह से यहाँ के कई शहर पानी में डूबे हुए हैं. ऐसे में बाढ़ के पानी में डूबे एक चर्च में शादी करते एक जोड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस बारे में दुल्हल का कहना है कि ‘ चाहे बाढ़ हो या बारिश मुझे कोई नहीं रोक सकता. आप जिन्दगी में शादी सिर्फ एक ही बार करते हैं. ऐसे में क्या आप उसे इन छोटी छोटी बाधाओं की वजह से टालना चाहेंगे?
यहाँ देखिये यह वीडियो-
[amazon_link asins=’B07FXNRXXR,B07FKMRXS7′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2c4e06b4-9f24-11e8-a977-9b4b80cce77b’][amazon_link asins=’B01BNPL54A,B071HNPQWF,B018HTRXWS,B07FF4TZPF’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’48856211-9f24-11e8-a3be-8f429783c43c’]
