नासा ने लॉन्च किया पारकर सोलर प्रोब
नासा ने सूरज के सतह के करीब जाने के लिए पारकर सोलर प्रोब लॉन्च कर दिया है. यह नासा की तरफ से सूर्य और उसकी बाहरी सतह कोरोना के लिए तैयार किया गया पहला मिशन है. आज से ठीक 6 सप्ताह बाद यह यान शुक्र गृह के गुरुत्वाकर्षण का पहली बार सामना करेगा. सूर्य के करीब यह इसी साल नवम्बर में पहुंचेगा. यह यान नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया है. ऐसा इतिहास में पहली बार होगा जब कोई भी यान सूर्य के इतने करीब तक जाएगा. इस मिशन को अंजाम देने में नासा को 8 साल लग गए. एक छोटे से कार के साइज का यह स्पेस शिप 1400 पाउंड वजन का है.
[amazon_link asins=’B01BSS2KXM,B06XG6PHC7,B06XG2FGVH,B06XYBRDK1′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f5ff3944-9e26-11e8-bed4-1506d1f89eea’]