हरिवंश बने राज्यसभा के नए उपसभापति

Spread the love

राज्यसभा ने गुरुवार को उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में जदयू सांसद और एनडीए उम्मीदवार हरिवंश कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद से 105 के मुकाबले 125 मतों से जीत गए हैं. चुनाव के बाद सदन का माहौल काफी हल्का फुल्का नजर आया और सभी सांसद एक दूसरे से हंसी मजाक करते नजर आये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘अब सदन का मन्त्र बन जाएगा हरि कृपा. अब से सब कुछ हरी भरोसे. मुझे विश्वास है कि सभी सांसदों पर हरि कृपा बनी रहेगी.’ प्रधानमंत्री ने हरिवंश की तारीफ़ करते हुए कहा कि अगस्त क्रान्ति मेंmबलिया की बड़ी भूमिका थी. हरिवंश भी उसी बलिया से आते हैं. उन्होंने हरिवंश जी को कलम का धनी बताते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र काफी सराहनीय काम किया है. वे हमेशा से गाँव से जुड़े रहे हैं और उन्हें शहर की चकाचौंध कभी अच्छी नहीं लगी.
राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बताया कि नवनियुक्त उपसभापति का पूरा नाम हरिवंश नारायण सिंह है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी नेता चंद्रशेखर से प्रेरित होने के कारण वे अपना उपनाम नहीं लिखते हैं. गौरतलब है कि हरिवंश अपना पूरा नाम हरिवंश ही लिखते हैं और सांसद बनने के बाद उन्होंने यह सूचना राज्यसभा सचिवालय को भी दी थी.
एन डीए के पास बहुमत का आंकड़ा कम था लेकिन अंतिम मौके पर कुछ दलों के एनडीए को समर्थन करने से पूरी बाजी ही पलट गयी.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  मिलेगा रेल सफ़र के दौरान ताजा खाना
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange