अब इनके पुतले भी देख सकेंगे मैडम तुसाद म्यूजियम में
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के मोम के पुतले को दिल्ली और लन्दन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाने की घोषणा की गयी है. इसके लिए लन्दन पहुंचकर अपनी माप देते हुए तस्वीरें दीपिका ने इन्स्टाग्राम पर शेयर की है. इसके अलावा अपने फेसबुक के लाइव वीडियो में उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ‘ मैं वाकई इसके लिए बहुत खुश हूँ, जब आप अपने फैन्स को फिल्मों से बढ़कर कुछ देते हैं तो यह एहसास वाकई बहुत ख़ास होता है.
शाहिद कपूर ने भी इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे मैडम तुसाद संग्रहालय में अपने मोम के पुतले के लिए आँखों का कलर मैच करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि उनका पुतला कौन से ब्रांच में लगाया जाएगा. दीपिका के पुतले को लन्दन और दिल्ली वाले ब्रांच में लगाने की घोषणा हुई है. इसके अलावा गायक दलजीत दोसांझ का पुतला भी मैडम तुसाद संग्रहालय के दिल्ली ब्रांच में लगाया जाएगा.
[amazon_link asins=’B07DSCQY2X,B07F3KV1WQ,B07D5DMMB6,B07CSNRCHT’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’11763e79-8f1f-11e8-b8fb-ab1a7f09c5e8′]
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।