एस्टन मार्टिन ने पेश किया फ़्लाइंग इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट
अब ज़माना उड़ने वाली कारों का है. सभी नामी गिरामी कार कम्पनियां अब उड़ने वाली कारों के डिजाइन पर काम कर रही हैं. इसी क्रम में यूनाइटेड किंगडम की लग्जरी कार बनाने वाली कम्पनी एस्टन मार्टिन ने फ़्लाइंग इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट पेश किया है. इसमें वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग की सुविधा दी गयी है. यह फ़्लाइंग कार ऑटोनौमस नेविगेशन में भी सक्षम है. इसमें नेविगेशन से सम्बंधित सभी जानकारियाँ पूरी तरह शीशे से बने कॉकपिट कैनोपी यानी आगे के हिस्से पर दिखेंगी. इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार में एक साथ तीन लोग बैठ सकते हैं.