वाट्सएप फीचर में शामिल होगा ‘मार्क एज रीड’
मैसेंजिंग एप वाट्सएप जल्दी ही एक नया फीचर लाने वाला है. इसका फायदा यह है कि यूजर्स बिना एप को खोले या चैट को खोले ही नोटिफिकेशन के द्वारा ही मैसेज को पढ़ा हुआ मार्क कर पायेंगे. इसके अलावा वाट्सएप अपने फीचर्स में चैट को म्यूट करने के ऑप्शन पर भी काम कर रहा है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जो अपने कांटेक्ट लिस्ट में से किसी को चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पा रहे हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।