190 करोड़ लोगों ने देखा ब्रिटेन का शाही शादी समारोह
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ शनिवार को विंडसर कासल के सेंत जॉर्ज चैपल में प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगान मार्कल की शाही शादी समारोह को दुनियाभर में करीब 190 करोड़ लोगों ने टेलीवीजन पर देखा.
इस नवविवाहित शादी के जोड़े को ‘ड्यूक एंड डचेज ऑफ़ सक्सेस की उपाधि दी गयी है. शादी के बाद अब येजोड़ा केसिंग्टन पैलेस के नौटिन्घम कॉटेज में रहेंगे.