दुनिया की सबसे महंगी बाइक
हार्ले डेविडसन की बचरार ब्लू एडिशन दुनिया की सबसे महंगी बाइक है. इसकी कीमत 13 करोड़ रूपए है. इस बाइक में 360 हीरे, सोने की परत चढ़े स्क्रू, 5.40 कैरेट हीरे की रिंग, और कार्ल एफ बुकेरार की यूनिक घड़ी लगी है. इस बाइक को 25 घंटे में ज्वेलरी निर्माता बुकेरार और स्विट्ज़रलैंड की वर्कशॉप वंडनरबाइक ने साथ मिलकर बनाया है. इस बाइक की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके हर पार्ट को इंजीनियर्स ने मशीनों से नहीं बल्कि खुद अपनी हाथों से असेम्बल किया है. यही वजह रही कि इसे बनाने में 2500 घंटों का वक़्त लगा है. इस बाइक में 1888 cc वी ट्विन इंजन लगाया गया है जो इसे 100 hp पावर के साथ 188.8 किमी/घंटे की रफ़्तार देता है.

