एक इशारे पर रोबोट बन जाएगा कार
ये कोई नयी बात नहीं है कि किसी हॉलीवुड फिल्म को देखकर इंजीनियर्स के दिमाग की बत्ती जली हो. अक्सर फिल्मो में ऐसी ऐसी मशीनों की कल्पना कर ली जाती है जिसे देखकर उसे वास्तविक जीवन में लाने की कवायद शुरू हो जाती है. अगर आप भी हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं और आपने ट्रांसफरमर देखी है तो आपको पता होगा कि कैसे ऑप्टिमस प्राइम और बंबल बी कुछ ही सेकण्ड में कार से अलग अलग शेप लेकर हाहाकार मचाने लगते थे. बस फिर क्या था कई अक्लमंद लोग इस कल्पना को हकीकत बनाने में जुट गए. इस कवायद में कुछ जापानी वैज्ञानिकों को कामयाबी भी मिली है. उन्होंने ऐसा ही एक यूनिक रोबोट तैयार किया है जो आपके ऑर्डर पर कार भी बन सकता है और ऑप्टिमस प्राइम जैसा रोबोट भी. हाल ही में टोक्यों में एक इवेंट के दौरान इसको अनवील भी किया गया.
ये हैं इसकी खासियत
कंपनी ने इस रोबोट का नाम J-Deite Half रखा है. 12 फीट लंबाई वाला ये रोबोट एक मिनट में कार से टू व्हीलर रोबोट में तब्दील हो सकता है। कंपनी का दावा है कि कार की शक्ल में ये रोबोट 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी वहीं जब यह रोबोट बन जाएगा तो 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.
इसका पहला प्रोटोटाइप 2015 में तैयार किया गया था और इसकी पूरी शक्ल तैयार होने में तीन साल का वक्त लग गया. इस रोबोट को तैयार करने में ब्रेव रोबोटिक्स के सीईओ केनजी इशडा का हाथ है. खास बात यह है कि ये जनाब ट्रांसफरमर मूवी के बड़े शौकीन रहे हैं.