अब साइंस फिक्शन फिल्मों की तरह वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी संभव
स्टार ट्रैक और मारवल की कई साइंस फिक्शन मूवीज में वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को दिखाया जाता है. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कॉल करनेवाले के सामने ही सामने वाले यूजर की 3डी इमेज सामने आ जाती है. अब वैज्ञानिकों ने इसे सच कर दिखाया है. इस नयी मशीन को क्वीन्स यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स द्वारा बनाया गया है. इसका नाम टेली ह्यूमन 2 रखा गया है जो विश्व का पहला होलोग्राफिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम है. हालांकि इससे पहले भी 2012 में इसका प्रयास किया गया था पर वह 2डी सिस्टम था. मगर अब इसे 3डी के रूप में विकसित कर लिया गया है. इस मशीन को बनाने के लिए मानव शरीर के आकार का पॉड बनाया जो किरणों को विशेष रूप से परावर्तित करता है. इसके चारों ओर गोल घेरे में इंटेलिजेंट प्रोजेक्टरों को लगाया गया है. इस डिवाइस के जरिये एक दूसरे आमने सामने बात करने जैसा एहसास होता है क्योंकि प्रोजेक्टर और उस पॉड के माध्यम से सामनेवाले की 3डी आकृति सामने आ जाती है. यह कठिन कार्य इसलिए है क्योंकि प्रकाश की मदद से हवा में 3डी आकृति बनाना काफी कठिन कार्य है.
[amazon_link asins=’B077WY86ZT,B078LQ1W9Q,B079YRTTW3′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d639637b-4dfd-11e8-9e34-db68b87ebb26′]