नए रूप में दिखेगा जीमेल
गूगल ने इतने सालों में पहली बार गूगल ने जीमेल के वेब इंटरफेस को रिडिजाइन करने की घोषणा की है. इस नए वेब इंटरफेस में क्विक प्रोडक्टिविटी एक्शन पर फोकस किया गया है. इनबॉक्स सर्विस को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से इसमें अटैचमेंट चिप्स, होवर एक्शन और होवर कार्ड जैसे फीचरों को जोड़ा जाएगा. इसके अलावा लैब फीचर को भी सामने लाने की तैयारी है. यह फीचर जीमेल में पहले से उपलब्ध था लेकिन यह सेटिंग्स में जाने के बाद मिलता था जिससे कई यूजर्स इसके बारे में जान ही पाते थे. लेकिन अब इसे सामने लाया जाएगा ताकि सभी इसका उपयोग आसानी से कर सकें. लैब फीचर के द्वारा यूजर्स मल्टिपल इनबॉक्स क्रिएट कर सकते हैं साथ ही अलग अलग इनबॉक्स को कस्टमाइज करने के लिए अपने प्रिफरेंस को भी सेट कर सकते हैं.