जब दिखने लगी नेहरू की जगह पीएम मोदी की फोटो
‘यहाँ भी मोदी मोदी.’ अगर आप गूगल में जाकर जवाहर लाल नेहरू का नाम सर्च करते हैं तो ‘रिजल्ट भारत के पहले प्रधानमंत्री’ के तौर पर आता है. इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू से जुडी सारी जानकारी विकिपीडिया लिंक के रूप में सामने आ जाती हैं लेकिन इन सारी जानकारियों के साथ जो फोटोग्राफ उभर कर आता है वो वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का है. इन लिंक्स पर क्लिक करने पर यह भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के नाम सही क्रम और इन्फोर्मेशन के साथ देता है. लेकिन इस क्रम में फोटो का क्रम बिगड़ा हुआ नजर आता है जहाँ जवाहर लाल नेहरु की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गयी है. जवाहर लाल नेहरु को ना जानने वाला कोई शख्स अगर इन वेबसाइट्स की मदद से उनको जानने की कोशिश करेगा तो संभव है वह पीएम मोदी को ही नेहरू समझ बैठे. बहरहाल कांग्रेस ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है और गूगल इण्डिया से इस बात की शिकायत कर इसे तुरंत सुधारने को कहा है.