गुलाबी रंग की दीवानी लड़कियों के लिए गुलाबी झील
पश्चिमी आस्ट्रेलिया के आइलैंड में मौजूद लेक हिलियर एक खारे पानी की झील है. इसके पानी का रंग पूरी तरह गुलाबी है. यह करीब 600 मीटर लम्बा है. इसके चारों तरफ रेत और वुड लैंड का घेरा मौजूद है. अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि पानी का रंग गुलाबी क्यों है लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि डुनालियेला सेलिना और हैलोबैक्टीरिया इस पानी में ही रहने वाले दो ऐसे जीव हैं जो गुलाबी रंग उत्पन्न करते हैं. साथ ही यह संभावना भी जताई जाती है कि नमक के चट्टानों में रहने वाले हैलोफिलिक बैक्टीरिया भी इसकी वजह हो सकता है. वजह चाहे जो भी हो लेकिन यह पानी तैरने के लिए बिलकुल सुरक्षित है.