कार्टून शो लाने की तैयारी में रोहित शेट्टी
छोटे परदे पर जल्दी ही ‘लिटिल सिंघम’ लेकर आ रहे रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह जल्द अजय देवगन के साथ कोई फिल्म बनाएंगे।इसकी बातचीत भी शुरू हो गई है लेकिन वह अभी इस बात का निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि अजय के साथ वह गोलमाल का अगला भाग बनाएंगे या सिंघम का या किसी और प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। अभी इसके लिए अजय के साथ बात चल रही है और जल्द ही कोई ना कोई फैसला लिया जाएगा।
रोहित शेट्टी का कहना है कि लोगों ने उन्हें गाड़ियां उड़ाने के लिए इतना बदनाम कर दिया है कि जब भी सड़क पर कोई सफेद स्कोर्पियो देखता है तो कहता है कि जरूर इसमें रोहित शेट्टी जा रहे होंगे। रोहित ने बताया कि कुछ दिनों पहले एयरपोर्ट के बाहर कुछ विदेशी सैलानियों ने एक स्कॉर्पियो को रुकवा लिया था ये सोचकर कि वह मेरी गाड़ी है। उन्होंने बताया कि वह मेरे एक्शन को लाइव देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने उस स्कॉर्पियो वाले को खूब परेशान किया। यही नहीं रोहित ने यह भी बताया कि हद तो तब हुई जब कुछ पहले पेट्रोल भरते हुए एक कार जल गई और लोगों ने कहा कि वह मैंने किया, क्योंकि उसमें मैं अपनी अगली फिल्म ‘सिंबा’ के लिए रिहर्सल कर रहा था। इसलिए अब मैं सोच रहा हूं कि ये गाड़ियां उड़ाना बंद कर देता हूं और गुब्बारों से कोई एक्शन बनाता हूं।