जानिये आज से क्या क्या होगा महंगा
1 अप्रैल 2018 से नया वित्तीय वर्ष 2018-19 शुरू हो रहा है। जोकि शायद पिछले वाले साल की तुलना में थोड़ी महंगा साबित हो सकता है। इस साल के शुरू यानी एक अप्रैल से ही कई चीजें महंगी हो रही हैं तो कुछ चीजें सस्ती भी होंगी। 1 फरवरी 2018 नए वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश करते हुए अरुण जेटली ने जो संकेत दिए थे उससे अनुमान है कि नया साल आपकी जेब पर कुछ भारी पड़गा। उन्होंने कहा था, ‘मैं मोबाइल फोन्स पर कस्टम ड्यूटी 15-20 फीसदी बढ़ाने को प्रस्तावित करता हूं। मोबाइल के कुछ पार्ट्स और एसेसरीज पर यह ड्यूटी 15 फीसदी और टीवी के कुछ विशेष पार्ट्स पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जा रही है। यह कदम सरकार इसलिए उठाने जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा किया जा सके। लेकिन आपको बता दें महंगाई सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर ही नहीं देखने को मिलेगी बल्कि घरेलू सामान की एक लंबी लिस्ट है जो अब पहले से महंगे होंगे। आगे देखें लिस्ट क्या होगा महंगा और क्या सस्ता-
[amazon_link asins=’B077MKQV88,B0781GL9KL’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9492adb7-3595-11e8-87a5-d38674e6d9e6′]
[amazon_link asins=’B077MKQV88′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9ff0d5d2-3595-11e8-8709-1fc7ff1cdcc7′]
ये चीजें होंगी महंगी-
कार और मोटरसाइकिल
मोबाइल फोन्स
चांदी, सोना
स्टोरेज वाली सब्जियां, फल
परफ्यूम्स, टॉयलेट स्प्रे, सनस्क्रीन, मेनीक्योर, पेडीक्योर, सेंट और स्प्रे आदि
ट्रक व बसों के रेडियल टायर
रेशमी कपड़े, जूते -चप्पल
स्मार्ट घड़ियां, एलईडी और एलसीडी टीवी आदि
ये चीजें होंगी सस्ती-
कच्चा काजू
सोलर टेम्पर्ड ग्लास
हियरिंग एड और ईंटें