रिजर्व बैंक जारी करेगा 350 रुपये का सिक्का, होगी पटना साहिब की आकृति
10 रुपये के सिक्के जारी किए जाने के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक 350 रुपये का सिक्के जारी करने की तैयारी में है. गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती को मनाने के लिए ये सिक्के जारी किए जाएंगे. इस सिक्के की परिधि 44 मिलीमीटर होगी. इस सिक्को को बनाने में 50 फीसदी क्वाटर्नरी एलॉय- सिल्वर, 40 पर्सेंट कॉपर, 5 पर्सेंट निकेल और 5 फीसदी जिंक का इस्तेमाल किया गया है. यह सिक्के सीमित संख्या में ही जारी किए जाएंगे.
पिछले हिस्से में होगी पटना साहिब की आकृति
आरबीआई के मुताबिक, ‘पिछले हिस्से में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर उकेरी जाएगी. उसके नीचे मध्य में देवनागरी लिपि में गुरुद्वारे का नाम लिखा होगा. सिक्के के ऊपरी हिस्से में देवनागरी में ‘गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती’ लिखा होगा. यही बात निचले हिस्से में अंग्रेजी में दर्ज होगी.’ 350 रुपये के इन सिक्कों का वजन 34.65 ग्राम से लेकर 35.35 ग्राम तक होगा. आरबीआई ने यह नहीं बताया है कि कितनी संख्या में इन सिक्कों को जारी किया जाएगा, लेकिन कहा जा रहा है कि इनकी संख्या सीमित ही होगी.
(साभार : नवभारत टाइम्स)