बोनेविल स्पीडमास्टर: ऐसी धाकड़ है यह बाइक
ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स भारत में अपनी नई बाइक, बोनेविल स्पीडमास्टर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बाइक को कंपनी 27 फरवरी को भारत में लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिंग से पहले ही हम आपको इस बाइक से जुड़ीं कुछ खास बातें बता रहे हैं…
यह बोनेविल की इस साल पहली ऐसी बाइक है जो कि कि भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च की जानी है।
लुक्स के लिहाज से बात करें तो काफी हद तक यह बाइक बोनेविल की बॉबर मोटरसाइकल से इंस्पायर्ड है। यहां तक कि इसके कई पुर्जे भी उसी बाइक से लिए हैं।बॉबर और स्पीडमास्टर में राइडिंग का पैटर्न अलग है। ग्रैब रेल युक्त पिलियन सीट इसमें दी गई है, जो कि इसको बॉबर से अलग बनाती है।फीचर्स की बात करें तो स्पीडमास्टर में फुल एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।इस बाइक को मनमाफिक तरीके से कस्टमाइज कराने का भी ऑप्शन मिलेगा। ट्रायम्फ की नई बोनेविल स्पीडमास्टर में 1200सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन 76बीएचपी का पीक पावर जेनरेट करने के साथ ही 106 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।इस बाइक की कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही हो सकेगा। हालांकि, इतना तय माना जा रहा है यह भारत में ट्रायम्फ की सबसे सस्ती बाइक होगी। इसकी कीमत 10 से 11 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है।