गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए सात लाख एप
बीते साल यानी 2017 में गूगल ने अपने प्ले स्टोर से सात लाख एप रिमूव किए हैं। खुद गूगल की तरफ से यह ऐलान किया गया है। हटाए गए सभी एप गूगल के प्ले स्टोर की नीतियों को नुकसान पहुंचाने वाले थे। यह किसी थर्ड पार्टी द्वारा बनाए गए फर्जी किस्म के एप थे, जो प्ले स्टोर की छवि को बिगाड़ सकते थे। लेकिन, खास बात यह है कि इनमें से 99 प्रतिशत एप्स किसी यूजर्स के डाउनलोड करने से पहले ही रिमूव कर दिए गए हैं। साल 2016 की तुलना में गूगल ने बीते साल 70 प्रतिशत अधिक ऐसे एप रिमूव किए हैं, जो इसकी नीतियों के लिए खतरनाक थे। एप्स को हटाकर गूगल ने ऐसे एप्स के डेवलपर्स को यह संदेश दे दिया है कि गूगल हमेशा यूजर्स के लिए एप इंस्टॉल करना सुरक्षित बनाना चाहता है। साथ ही यूजर्स के बीच भी भरोसा कायम किया है।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह भी शेयर किया है कि करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स के साथ एप स्टोर के रिलेशन खराब करने के लिए प्रयासरत तमाम शेडी एप डेवलपर्स का मुकाबला करने के लिए हमारी नीतियां, डिटेक्शन टेक्नीक्स और सिक्योरिटी टर्म्स लगातार बेहतर काम कर रहे हैं। यानी कहा जा सकता है कि गूगल के इस कदम के बाद यूजर्स द्वारा एप स्टोर से फर्जी और हानिकार एप इंस्टॉल किए जाने की संभावना कम हो गई है।