ज़िंदगी का सफ़र
ज़िंदगी के सफ़र के सब मुसाफ़िर हैं यहाँ,
कौन कब बिछड़ जाए किसे है ख़बर यहाँ!
कभी फूलों का सफ़र तो कभी काँटों भरी राहें होंगी ,
हर परिस्थिति में सफ़र पूरा तुझे करना है यहाँ!
ज़िंदगी के सफ़र के सब मुसाफ़िर हैं यहाँ,
कौन कब बिछड़ जाए किसे है ख़बर यहाँ!
ये सफ़र आज का नहीं सदियों से चलता आया है,
तू जब पैदा हुआ इसके सदियों पहले भी,
तेरे जाने के सदियों बाद भी,
ना जाने कब तक का डेरा है यहाँ!
ज़िंदगी के सफ़र के सब मुसाफ़िर हैं यहाँ,
कौन कब बिछड़ जाए किसे है ख़बर यहाँ!
जो करेगा तू अच्छे काम तो दुनिया स्वीकारेगी,
बुरे कर्म होंगे जो तेरे तो दुनिया दुत्कारेगी!
एक बार जो दुत्कारा गया, फिर नहीं है ये सफ़र आसान
तन्हाई भरे रास्तों पर भटकेगा फिर यहाँ वहाँ।
ज़िंदगी के सफ़र के सब मुसाफ़िर हैं यहाँ,
कौन कब बिछड़ जाए किसे है ख़बर यहाँ!
ज़िंदगी के सफ़र की राहें एकदम गोल हैं,
जिस जगह से तू है आया,
वापस… वहीं तेरा गोल (goal)है।
परमात्मा से जा मिलना है, इसके सिवा जाना है कहाँ!
ज़िंदगी के सफ़र के सब मुसाफ़िर हैं यहाँ,
कौन कब बिछड़ जाए किसे है ख़बर यहाँ!
*******