रोबोट करेगा उतकों की वृद्धि में सहायता
आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बचा हो जहाँ रोबोट की मदद न ली जा रही हो. चिकित्सा जगत में रोबोट की मदद से बहुत से ऐसे कार्य किये जाने लगे हैं जिनसे कई लाइलाज बीमारियों को दूर करने में सहायता मिलेगी. इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने शरीर में प्रतिरोपित किया जाने वाला एक ऐसा रोबोट बनाया है जो अविकसित अंगों में उतकों की वृद्धि को बढ़ा सकता है. यह रोबोट लम्बे गैप वाले ओसोफेगल एट्रिसिया का इलाज कर सकता है. यह जन्म के साथ होने वाली एक दुर्लभ बीमारी है जिसमें भोजन की नली का एक हिस्सा नही होता है. इस रोबोट को शरीर के अंगों में ट्रांसप्लांट करने के बाद यह वहां के उतकों को बढाकर वापस उन अंगों का निर्माण शरीर के अन्दर कर सकता है जो किसी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गए हों या जन्म से ही शरीर में मौजूद न हों.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।