अपनी बेटी से सिर्फ डेढ़ साल बड़ी है यह माँ
पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने पिछले साल आईवीएफ तकनीक के जरिए बच्चे को जन्म दिया था. इसके लिए डायना हेडन ने आठ साल पहले अपने अंडाणु सुरक्षित किए थे. लेकिन अमेरिका में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. अमेरिका की ही रहने वाली 26 वर्षीय टीना गिब्सन ने 24 साल पहले फ्रीज रखे गए भ्रूण से एक बच्ची को जन्म दिया. उनके पति 33 वर्षीय बेंजामिन गिबसन को सिस्टिक फाइब्रोसिस नामक बीमारी थी. जिसके चलते उन्होंने भ्रूण को जन्म देने का फैसला लिया. बता दें, जिस वक्त भ्रूण को फ्रीज किया गया था उस वक्त टीना की उम्र सिर्फ डेढ़ साल थी.
पिछले साल टीना ने बच्चे के लिए राष्ट्रीय भ्रूणदान केंद्र (नेशनल एम्ब्रियो डोनेशन सेंटर) में संपर्क किया. भ्रूण को बर्फ में जमाया जाता है. ताकी काफी समय तक वह सुरक्षित रहे. इन भ्रूण को स्नो बेबी भी कहा जाता है. इस सेंटर में उन लोगों के लिए भ्रूण को सुरक्षित किया जाता है जो लोग बच्चा पैदा नहीं कर सकते हैं. यह भ्रूण 14 अक्तूबर 1992 को फ्रीज किया गया था. टीना ने बच्चे का नाम एमा रेन गिब्सन रखा गया है.
टीना के मुताबिक़ ”लोगों के लिए ये साइंस हो सकता है, लेकिन मेरे लिए ये भगवान का करिश्मा है. यह गिफ्ट हमें भगवान ने दिया है.जब इसे फ्रीज किया गया तब में सिर्फ 18 महीने की थी. हो सकता है मैं इसकी आज अच्छी दोस्त भी हो सकती थी.” नेशनल एम्ब्रियो डोनेशन सेंटर का कहना है कि ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ऐमा 24 साल तक भ्रूण रही जिसके बाद उसने जन्म लिया.