टेलीफोन, मोबाइल, वीडियो कॉलिंग के बाद अब आगे क्या?
फोन, मोबाइल फोन और अब वीडियो कॉलिंग ने संचार की दुनिया को बदल कर रख दिया है. लेकिन अब वैज्ञानिक थ्री डाइमेंशनल वर्चुअल रियलिटी के जरिए बड़े बदलाव का रास्ता तैयार कर रहे हैं. वैज्ञानिक अब एक नये तरह के संचार सिस्टम पर काम कर रहे हैं जिससे बात करने वाले लोगों को महसूस होगा कि वे एक दूसरे के आमने सामने हैं जबकि असल में वे अलग अलग शहरों में बैठे होंगे. इस तकनीक में दो से ज्यादा लोग एक साथ एक ही समय में थ्री डाइमेंशनल तरीके से एक दूसरे के साथ बात कर सकेंगे. इसके लिए, बात करने वाले लोगों को एक वर्चुअल रूम में जाना होगा. एक विशेष चश्मे की मदद से वे एक दूसरे का प्रोजेक्शन देख पाएंगे जिसे थ्रीडी वर्चुअल तकनीक से तैयार किया गया है. यह तकनीक एक तरह से थ्रीडी वीडियो टेलिफोनी है. इसमें एक व्यक्ति की तस्वीर ली जाती है और उसे कहीं और प्रोजेक्ट किया जाता है.
सिनेमा और गेमिंग में भी वर्चुअल रियलिटी अब दाखिल हो रही है. ऐसी फिल्में बनने की शुरुआत हो चुकी है जिन्हें 360 डिग्री पर देखा जा सकेगा. अब यही वर्चुअल रियलिटी संचार के क्षेत्र में भी दस्तक दे रही है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।