ज्यादा चार्जिंग से ब्लास्ट हो जाएगा फोन?
भले ही ये सवाल मैथ और साइंस के सवालों से भी ज्यादा मुश्किल लगता हो लेकिन है नहीं क्योंकि इसका सीधा सा जवाब है बिल्कुल नहीं. लेकिन यहीं सवाल अगर आप 3 या 4 साल पहले पूछते तो जवाब हां में हो सकता था क्योंकि टेक्नालॉजी बदलती रहती है। इस समय आप जो भी स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं उसमें ऑटो कट ऑफ चार्जिंग सिस्टम होता है यानी जैसे ही आपका फोन फुल चार्ज हो जाता है उसकी चार्जिंग अपने आप बंद हो जाती है यानी अपने दिमाग से ये सब फालतू की बातें निकाल दीजिए कि रात भर फोन चार्जिंग में छोड़ देंगे तो वो फट जाएगा या फिर उसकी बैटरी खराब हो जाएगी।
फोन को चार्जिंग प्लग में लगाते समय एक लाइट जलती है कुछ फोन में ये लाइट बैटरी चार्ज होने पर रंग बदल देती है तो कुछ में लाइट ऑफ हो जाती है यानी जैसे ही आपकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है फोन में लगे सेंसर चार्जिंग बंद कर देते हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है फोन को चार्ज करते समय बात नहीं करना चाहिए इससे फोन हीट होने लगता है लेकिन बात करने से इसका कोई लेना देना नहीं है अगर आपका फोन चार्जिंग के समय बात करने पर हीट होने लगता है तो वो फोन के हार्डवेयर और साफ्टवेयर की दिक्कत हो सकती है। इसलिए आगे से यह डर अपने मन से निकाल दीजिये और बिंदास फोन चार्ज कीजिये।