कभी इन पहाड़ों पर घूमने गए क्या?
हिल स्टेशन पर तो खूब घूमे होंगे आप. पर क्या जानते हैं की पानी के अन्दर भी विशाल पहाड़ हैं जो अपने अन्दर गजब की खूबसूरती को समेटे हैं. इन्हें सी माउंट्स कहते हैं. सीमाउंट्स लगभग सभी महासागर के बेसिन में पाए जाते हैं. अगर छोटी छोटी पहाड़ियों, महासागरीय कटक और 1000 मीटर से कम ऊंचाई के सभी भू आकृतियों को शामिल कर लिया जाए तो सभी महासागरों में सीमाउंट्स की संख्या लगभग 100000 होगी. ज्यादातर सीमाउंट्स ज्वालामुखी निर्मित होते हैं इसलिए ये उन स्थानों पर ज्यादा पाए जाते हैं जहाँ ज्वालामुखी पाए जाते हैं. सबसे छोटे आकर के सीमाउंट्स आर्कटिक, भूमध्यसागर और काला सागर में पाए जाते हैं जिनकी औसत ऊंचाई 790 किमी स्क्वायर है. बड़े आकार के सीमाउंट्स सबसे ज्यादा हिन्द महासागर में पाए जाते हैं जिनकी औसत ऊँचाई 890 किमी स्क्वायर तक होती है.
अपनी विशेष संरचना के कारण सीमाउन्ट में पूरा इकोसिस्टम देखने को मिलता है. इनकी ऊंचाई और लगातार इनसे टकराने वाली अन्तः समुद्री लहरों के कारण मूँगा, प्रवाल, मछलियाँ, स्टार फिश, स्पंज और प्लैंकटन जैसे विभिन्न समुद्री जीव इसकी तरफ आकर्षित होते हैं. सीमाउंट मछलियों की विभिन्न प्रजातियों का घर है. इसके आस पास 800 प्रजाति की मछलियों का परिवार बसता है. 4200 साल पुराना काला मूंगा भी यहाँ पाया गया है.