आपकी रचनाओं का वर्ड टू वर्ड में स्वागत है
वर्ड टू वर्ड के सम्पादकीय श्रृंखला में यह मेरा पहला आलेख है. यह वेबसाईट आपको देश दुनिया की तमाम अच्छी ख़बरों से रूबरू कराने के उद्देश्य से तैयार की गयी है. आज सोशल वर्ल्ड में आपको तमाम ऐसी वेबसाइट्स मिलेंगी जहाँ आपको पल पल की खबर मिलेगी. ऐसे में वर्ड टू वर्ड इन सबसे अलग कैसे है? यह सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा. दरअसल हमारी कोशिश आपके सामने ऐसी ख़बरों को ज्यादा से ज्यादा लाने की है जो आपके काम की हैं. हमारा उद्देश्य केवल ख़बरों का जखीरा खड़ा करना नहीं है बल्कि उन ख़बरों के माध्यम से आपकी रोजमर्रा की जिन्दगी को आसान बनाना है. हम नए विचारों और नयी प्रतिभाओं का भी स्वागत करते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने लाने के लिए एक मंच मुहैया कराते हैं. अतः आपकी रचनाओं का वर्ड टू वर्ड में स्वागत है. चुनी हुई रचनाओं को रचनाकारों की तस्वीरों के साथ यहाँ प्रकाशित किया जाएगा. इस वेबसाईट के बारे में अपने विचार और सुझाव हमसे आवश्य साझा करें.