जब फेसबुक ने भैंसों को मिलाया बिछड़े मालिक से
फेसबुक पर अपने बिछड़े हुए दोस्तों को मिलते हुए आपने खूब देखा होगा. लेकिन कभी जानवरों को मिलते देखा है? बंगलुरू के होसाकोट तालुक में नारायण स्वामी नाम के एक शख्स की भैंसे गायब हो गईं. दोनों भैंसें अपने गांव से 10 किलोमीटर दूर गांव में पहुंच गई थीं. जब मोहन नाम के शख्स ने भैंसों को देखा तो वो उन्हें अपने घर ले आया है और उनकी देखभाल की. उसने मालिक को ढूंढने के लिए भैंसों की तस्वीर फेसबुक पर डाल दी.
मोहन ने फेसबुक पर तस्वीर के साथ लिखा, ‘ये भैंसें किसकी हैं? इसे तब तक शेयर करें जब तक कि तस्वीर मालिक तक न पहुंच जाएं.’ नागेश नाम के शख्स ने फेसबुक पर ये तस्वीरें देखीं और इसे नारायण स्वामी को दिखाया. तब जाकर नारायण अपनी भैंसें वापस ला पाया.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।