इटली में हो सकती है अनुष्का-विराट की शादी
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अगले हफ्ते होने वाले विवाह की खबरों की पुष्टि हो गई है। अनुष्का के कुछ पड़ोसियों ने उन्हें शादी का निमंत्रण मिलने की बात कही है।
अनुष्का मुंबई के वर्सोवा स्थित बदरीनाथ टावर में रहती हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बहुमंजिला इमारत में रहने वाले कुछ लोगों को अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा ने खुद फोन करके निमंत्रण दिया है।
इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर खबरों का बाजार अभी भी गरम है। बताया जा रहा है कि जुहू के एक लोकप्रिय पांच सितारा होटल को तीन दिनों के लिए बुक कराया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का 12 या 18 दिसंबर को शहर में ही कोर्ट मैरिज करेंगे। लेकिन, अनुष्का के करीबी सूत्रों का कहना है कि शादी इटली में ही होगी। अब इसे संयोग कहें या कुछ और, लेकिन अनुष्का के मेंटर आदित्य चोपड़ा और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी इटली में ही शादी की थी।