गर्म दूध में गुड़ डालकर पीने के हैं इतने फायदे
अक्सर लोग पूछते हैं दूध में क्या डालकर पीना चाहिए ? दूध हल्दी गुड़ के फायदे के बारे में आप भी जानते ही होंगे. दूध में गुड़ डालकर पीने के फायदे भी आपको जानना चाहिए. दूध में गुड़ डालकर पीने के फायदे के बारे में हम यहां कुछ खास बाते बता रहे हैं.
वेट लॉस के लिए दूध में गुड़ मिलाकर पीना चाहिए
वजन कम करने के लिए अगर आप वेट लॉस डाइट प्लान ले रहे हैं तो आपको दूध में गुड़ मिलाकर पीना चाहिए. दूध में गुड़ मिलाकर पीने से पाचन तंत्र बेहतर होता है. रात के समय दूध में गुड़ मिलाकर पीने से नींद अच्छी आती है. अच्छी नींद मेटॉबालिक रेट को तेज करने का काम करती है.
खून की कमी दूर करने के लिए दूध में गुड़ मिलाएं
शररी में अगर खून की कमी है तो ऐसी डाइट का सेवन करना चाहिए जो हीमोग्लोबिन को बढ़ाने का काम कर सके. गुड़ में हिमोग्लोबिन बढ़ाने के गुण पाये जाते हैं. रोजाना दूध में गुड़ मिलाकर पीने से एनिमिया का खतरा नहीं होता है. एनिमिया की बीमारी में भी दूध में गुड़ मिलाकर पीना फायदेमंद होता है.
हेल्दी स्किन के लिए दूध गुड़ के साथ पीना लाभदायक
बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्किन केयर थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन अगर आप रोजाना दूध में गुड़ मिलाकर पीते हैं तो आपकी स्किन हमेशा हेल्दी रहेगी. बढ़ती उम्र के कारण त्वचा में आने वाले बदलाव को भी दूध में गुड़ डालकर पीने से फायदा मिलता है.
पीरियड्स के दर्द को दूर करता है
दूध में गुड़ डालकर पीने से पीरियड्स के दर्द को दूर किया जा सकता है. हल्के गुनगुने दूध में गुड़ मिलाकर पीरियड्स में पीना चाहिए. गुड़ और दूध पीने से शरीर में होने वाले दर्द से छुटकारा मिलता है.
इम्यूनिटी बूस्ट करने में कारगर
शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ऐसे फूड की जरूरत होती है, जो शरीर के अन्य सभी अंगों को ऊर्जा पहुंचा सके. अगर आप डेली डाइट में दूध में गुड़ डालकर पीने को शामिल करते हैं, तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
पाचन तंत्र के लिए ठीक होता है
पाचन की किसी भी समस्या से बचने के लिए दूध में गुड़ डालकर पीना चाहिए. क्योंकि दूध डेयर उत्पाद होने के नाते पेट में हेल्दी बैक्टिरिया बनने में मदद करता है, तो गुड़ पाचन के लिए जरूरी एंजाइम को बनने में मदद करता है.
दर्द की रामबाण दवा
एक्सरसाइज, खेल या काम के कारण शरीर में होने वाले दर्द से बचने के लिए भी दूध में गुड़ डालकर पीना चाहिए. अक्सर दिन भर की थकान के कारण रात में शरीर में दर्द की समस्या होती है. इससे बचने के लिए दूध में गुड़ डालकर पीना फायदेमंद होता है.
दूध हल्दी गुड़ के फायदे
दूध में गुड़ डालकर पीने के फायदे तो आप जान ही गये हैं. लेकिन दूध हल्दी गुड़ के फायदे भी आपको जानना चाहिए. अगर आप रोजाना की डाइट में दुध हल्दी गुड़ को शामिल करते हैं तो कैंसर, हृदय रोग, हार्ट स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों से बचे रहते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।