आज से दिखेगा धूमकेतु नियोवाइस, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं
दुनिया के कई हिस्सों में दिखने वाला धूमकेतु NEOWISE अब भारत में भी दिखाई देगा. इसे धूमकेतु C/2020 F3 का नाम भी दिया गया है. आज से इसे भारत में स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा.
इसे उत्तरी-पश्चिमी दिशा में आकाश में बिना किसी स्पेशल चश्मे और खगोलीय उपकरण के भी आसानी से देखा जा सकेगा. हर दिन सूर्यास्त के समय लगभग 20 मिनट तक इसे देखा जा सकेगा.
💫A faint view of Comet C/2020 F3 (NEOWISE) before sunrise, upper left, over Washington, DC. More 📷: https://t.co/LVyafZweKZ
What is a comet, anyway? What do they look like up close? https://t.co/nnki5IevCJ#cometNEOWISE pic.twitter.com/Aa21palByM
— NASA HQ PHOTO (@nasahqphoto) July 12, 2020
30 जुलाई तक यह धूमकेतु सप्तर्षि मंडल के पास होगा. तब यह आसमान में 1 घंटे तक चमकेगा. जुलाई के बाद इसकी चमक कम होने लगेगी, लेकिन तब भी इसे दूरबीन की मदद से देखा जा सकेगा.
कब पहली बार देखा गया था
धूमकेतु NEOWISE एक हफ्ते पहले बुध की कक्षा के आस-पास देखा गया था और अब वह पृथ्वी से दूर जा रहा है. नासा के अनुसार, भारत में लोग इसे दूरबीन से आसानी से देख सकते हैं. मार्च में नासा ने इसकी खोज की थी. मिशन में शामिल वैज्ञानिकों ने कहा कि धूमकेतु लगभग 3 मील (5 किलोमीटर) पार है. इसका नाभिक 4.6 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल की उत्पत्ति के लिए कालिख सामग्री के साथ कवर किया गया है.