ये हैं कोरोना के नए लक्षण, दिखते ही जांच कराएं

Spread the love

अबतक यही माना जा रहा था कि बुखार आना, सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी और थकावट जैसे शारीरिक बदलाव ही कोरोना के लक्षण हैं. इन तकलीफों से गुजर रहे लोगों को तुरंत कोरोना जांच की सलाह दी गई थी. लेकिन अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने तीन नए कोरोना के लक्षण बताए हैं जो मानसून के समय भारत के लिए हमेशा से चिंता का विषय रहे हैं.

अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक पुराने कोरोना लक्षणों के अलावा नाक बहना, उबकाई आना और डायरिया भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर इसे सामान्य ​बीमारी न समझें बल्कि तुरंत कोरोना की जांच कराएं.

बहती नाक है खतरनाक

पहले नाक बहने को कोरोना के लक्षणों में नहीं माना गया था. हालांकि हाल में कोरोना मरीजों के लक्षणों से पता चला है कि अगर किसी इंसान को नाक बहने के साथ बेचैनी की शिकायत है तो भी वो कोरोना संक्रमित हो सकता है. भले ही उसे बुखार न आ रहा हो.

उबकाई आना

सीडीसी ने बताया है कि अब उबकाई आने को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. अमेरिकी संस्था सीडीसी के मुताबिक यदि किसी इंसान को असामान्य रूप से बार बार उबकाई आ रही है तो ये खतरनाक हो सकता है. ऐसे व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर लेना चाहिए. मानसून के बदलने के साथ कई लोगों को उबकाई आना सामान्य बात रही है लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में इसे सामान्य नहीं माना जा सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत कोरोना जांच करानी चाहिए.

READ  रोज एक अंडा दूर भगाएगा कैंसर को

कोरोना मरीजों को हो रहा डायरिया

कोरोना मरीजों में डायरिया नया लक्षण बनकर सामने आया है. डॉक्टरों ने पहले भी इस बात की जानकारी दी थी कि कोरोना संक्रमित मरीजों में डायरिया जैसे या इससे मिलते-जुलते लक्षण होते हैं. हाल के शोध में पाया गया है कि अगर किसी व्यक्ति को डायरिया की भी शिकायत है तो वह कोरोना संक्रमित हो सकता है. ऐसे व्यक्ति को तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए.

अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक अगर इन लक्षणों के अलावा आप को अधिक ठंड लग रही है, कफ की शिकायत है, सांस लेने में दिक्कत है, थकान लग रही है, शरीर में दर्द महसूस हो रहा है, सर में दर्द हो रहा है, स्वाद नहीं मिल रहा है और गले में दर्द और खरास है तो भी इसे कोरोना के लक्षण मानना चाहिए और तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange