अपनी खुजली मिटाने के चक्कर में सांड ने गुल की 800 घरों की बिजली
स्कॉटलैंड के चैपलटन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के ईस्ट शैटनहिल फार्म में 4 साल के एक सांड को कूल्हे में खुजली होने लगी. इसे दूर करने के लिए उसने बिजली के खंभे का सहारा लिया और उससे खुद को रगड़ने लगा. लेकिन उसकी इस कोशिश में खंभे पर लगा ट्रांसफरमर गिर गया. और पास के 3 गांवों के करीब 800 घरों की बिजली चली गयी. हैरानी की बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी यह सांड 11000 वोल्ट के झटके से बच निकला. इस सांड का नाम रॉन है.
फार्म का मालिक जब सुबह गायों को चारा डालने आया तब उसने देखा कि रॉन ने क्या कारनामा किया है. ट्रांसफरमर बॉक्स टूटा पड़ा था. यहां तक कि तारें भी टूटकर खेतों में बिखर गई थी. फार्म के मालिक ने फेसबुक पर माफीनामा लिखकर लोगों को हुई परेशानी के लिए अफसोस जताया है. इंजीनियर्स जब बिजली बहाल करने के लिए इलाके में आये तो उन्हें जानकर बड़ी हैरानी हुई कि ये सब अकेले रॉन का किया धरा है.