विराट कोहली ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. कप्तान विराट कोहली 150+ स्कोर बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने सर डॉन ब्रैडमैन को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन और विराट कोहली के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था.
टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद से विराट कोहली 9 बार 150+ स्कोर बना चुके हैं और इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन के नाम आठ 150+ स्कोर दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लार्क हैं, इन चारों ने कप्तान के तौर पर सात बार 150+ स्कोर बनाए हैं.
महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से विराट कोहली टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने हुए हैं. विराट कोहली ने इस सेंचुरी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 26वीं सेंचुरी जड़ी. भारत ने सीरीज का पहला मैच 203 रनों से जीता था और फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है.