एवरेस्ट से भी विशाल है ये पर्वत
अगर अब तक दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को मानते हैं तो जरा इस पर्वत के बारे में भी जान लीजिये. दुनिया का सबसे विशाल पर्वत उत्तरी प्रशांत महासागर में हवाई द्वीप पर मौजूद मौना किया है. एवरेस्ट की ऊंचाई समुद्र की सतह से 29035 फीट है. इसके मुकाबले मौना किया की कुल ऊंचाई 33500 फीट है जिसमें 13796 फीट समुद्र की सतह के ऊपर और 19700 फीट सतह के अन्दर है. लेकिन इसका आधे से अधिक हिस्सा समुद्र के अन्दर रहने के कारण दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को ही माना जाता है.