सचिन तेंडुलकर ने लॉन्च किया डिजिटल गेमिंग प्लैटफॉर्म
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने एक गेम लॉन्च किया है जिसमें उन्हें दिखाया गया है। इस गेम को लीडिंग डिजिटल एंटरटेनमेंट और गेमिंग फर्म JetSyntheys ने डिवेलप किया है। इस गेम को लॉन्च करते हुए सचिन ने कहा, ‘इस गेमिंग प्लैटफॉर्म ‘सचिन सागा क्रिकेट चैंपियन’ का उद्देश्य यह कि क्रिकेट फैन्स एक जगह आएं और मेरे सफर को जान सकें।’
JetSynthesys की वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन नवानी ने कहा कि भविष्य में इस प्लैटफॉर्म को 23 भाषाओं में पेश किया जाएगा। गोपालकृष्णन ने कहा कि कंपनी स्मार्टफोन यूजर्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे पहुंचाना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘इस गेम के जरिए लोग सचिन के रूप में भारत के लिए खेली गई उनकी यादगार पारियों में शामिल हो सकेंगे।’ नवानी ने कहा, ‘इस गेम रीयल टाइम शैडो मूवमेंट, असली स्टेडियम का माहौल और बेहतरीन मोशन क्वॉलिटी का इस्तेमाल किया गया है।’