Gold ATM : अब एटीएम से निकाल सकेंगे सोना
पटना. एटीएम की मदद से अब आप कैश के साथ ही सोना यानी गोल्ड भी निकाल सकते हैं. हैदराबाद में ऐसा ही एक gold atm लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया है. इसे रियल टाइम गोल्ड एटीएम का नाम दिया गया है. इस नये एटीएम को गोल्डसिक्का (Goldsikka) ने हैदराबाद स्थित फर्म ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज (Opencube Technologies) की मदद से लगाया है. इस एटीएम से लोग अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके शुद्ध सोने के सिक्के निकाल सकते हैं. इस एटीएम की मदद से आप 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के खरीद सकते हैं. सिक्कों की कीमत के लिए भी आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि इसे आप एटीएम की स्क्रीन पर लाइव देख भी सकते हैं. ये सोने के सिक्के प्रमाणित टैम्पर्ड प्रूफ पैक में दिये जायेंगे. इस गोल्ड एटीएम से ग्राहक 24 घंटे सोना खरीद सकते हैं. इस एटीएम के उद्घाटन के अवसर पर कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गोल्ड एटीएम के खुलने की बधाई दी, साथ ही लिखा कि उनका यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक भारत फिर से सोने की चिड़िया न कहलाये.
View this post on Instagram
जल्द दूसरे शहरों में भी खुलेंगे Gold Atm
जल्द ही कंपनी दूसरे शहरों में भी अपने गोल्ड एटीएम खोलेगी. कंपनी पेद्दापल्ली, वारंगल और करीमनगर में भी गोल्ड एटीएम खोलने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी दो साल के अंदर पूरे देश में तीन हजार गोल्ड एटीएम खोलने का प्लान बना रही है. गोल्ड एटीएम केंद्र की स्थापना तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष सुनीता लक्ष्मारेड्डी ने की है. गोल्ड एटीएम के लॉन्च के अवसर पर तेलंगाना महिला आयोग की अध्यक्ष, गोल्डसिक्का की अध्यक्ष अंबिका बर्मन, ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज के सीईओ पी. विनोद कुमार और टी-हब के सीईओ एम. श्रीनिवास राव मौजूद थे.
मंदिरों के पास कितना सोना, यहां जानिए | अपडेट |
keywords :
Gold atm,
goldatm,
goldsikka