Baba Maniram Mandir जहां लगता है लंगोटा मेला | Bihar Sharif
दोस्तों क्या आपने किसी ऐसे मंदिर (temple) में बारे में सुना है, जहां लंगोट (Langot) चढ़ा का सुख समृद्धि की कामना की जाती है. हमारे देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां अलग-अलग चीजें चढ़ाने की परंपरा रही है, पर यह मंदिर थोड़ा अलग है. नमस्कार आप देख रहे हैं wordtoword.in और आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहा हैं, जहां न सिर्फ लंगोट चढ़ाया जाता है, बल्कि यहां शादी-विवाह का भी काफी आयोजन किया जाता है.
वैसे तो बिहार में कई दर्शनीय स्थल हैं, पर बिहारशरीफ (Bihar sharif) में मौजूद बाबा मणिराम अखाड़ा (Baba Maniram Mandir) अपने आप में काफी खास है. दरअसल यह स्थान एक अखाड़ा (Akhara) है और पहले यहां कुश्ती (kushti) का भी आयोजन होता था. पर अब यहां पर कई सुंदर मंदिर हैं और इसके कैंपस में काफी संख्या में विवाह समारोह का आयोजन होता है. लोग यहां दूर-दूर से विवाह कार्यक्रम के लिए आते हैं.