राज्य स्तरीय कला एवं खेल उत्सव ‘Tarang’ का भव्य आयोजन
पटना, 22 अक्टूबर: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के परिसर में 21 अक्टूबर से राज्य स्तरीय कला एवं खेल उत्सव ‘तरंग, 2023-24’ ( Tarang ) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के 38 जिलों से आए 922 प्रतिभागी बच्चों (वर्ग 6 से 8) ने भाग लिया है। इन बच्चों का चयन राज्य के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा किया गया है। इस खेल उत्सव का आयोजन 25 अक्तूबर तक होगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल और कला की अहम भूमिका होती है। बच्चों को गिल्ली डंडा, कंचा जैसे पारंपरिक खेल भी खेलने चाहिए। उन्होंने शनिवार को विद्यालयों में बैगलेस डे मनाकर बच्चों को खेल, पेंटिंग और संगीत के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि सचिव शिक्षा विभाग, श्री बैद्यनाथ यादव ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के अभिनव प्रयास को सराहा। निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, श्री सज्जन आर. शेखर ने कहा कि कला और खेल बच्चों के मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक और भावनात्मक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों और व्याख्याताओं के योगदान की भी सराहना की।
कार्यक्रम की झलक:
प्रतिभागी: 922 बच्चे (वर्ग 6 से 8)
कला विधाएं: नृत्य, गायन, मूर्तिकला, रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन
अवधि: 21 से 25 अक्टूबर, 2024