भगवान राम ने कहाँ चलाया था ब्रह्मास्त्र | Brahmastra
आप सब जानते हैं कि भगवान राम ( Bhagwan Ram ) और रावण के युद्ध के दौरान कई तरह के भयानक हथियारों का इस्तेमाल हुआ था. पर क्या आप जानते हैं कि भगवान राम ने लंका पर हमला करने से पहले ही ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra ) का इस्तेमाल किया था और एक बहुत बड़े इलाके को रेगिस्तान में बदल दिया था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भगवान राम ने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कहां किया था और उसका कितना भयानक असर हुआ था.
जब विनम्र स्वभाव के श्रीराम को आया क्रोध
बात उस समय की है, जब भगवान राम पूरी सेना के साथ समुद्र के तट पर पहुंच गये थे. उस समय किसी को भी समुद्र पार करने का रास्ता नहीं मिल रहा था. तब भगवान राम ने तीन दिन तक समुद्र की उपासना कि ताकि समुद्र खुद ही लंका तक जाने का रास्ता दे दे. पर जब तीन दिन तक उपासना करने के बाद भी समुद्रदेव प्रकट नहीं हुए. तब विनम्र रहने वाले भगवान श्रीराम को क्रोध आ गया. उन्होंने तुरंत अपने धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा दी. इससे चारों दिशाओं में प्रचंड ध्वनि हुई. इसके बाद भगवान राम ने एक के बाद एक कई बाण समुद्र की ओर छोड़ दिये, जिससे समुद्र के जल में कोलाहल मच गया. भयानक लहर उठने लगी. सभी जीव जन्तु इससे डर गये. देखिये पूरा वीडियो….