कमाल आर खान ने विराट कोहली को दे डाली रिटायर होने की सलाह, भड़के फैन्स ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं. 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुए मुकाबले में विराट पहली ही बॉल पर आउट हो गये. इससे विराट के फैन्स और RCB के समर्थक काफी निराश दिखाई दिए. यहां तक कि खुद विराट कोहली भी इससे काफी दुःखी दिखाई दिए. विराट की ऐसी परफॉर्मेंस देखकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने उन्हें अब रिटायर हो जाने की सलाह दे डाली है.
कहा RCB पर रहम कर दे भाई
KRK ने ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय विराट कोहली, अब कृपया खेलना बंद कर दें. भाई एक बार मेरी बात मानकर देखो. नहीं मानोगे तो RCB का भट्टा बैठ जाएगा. रहम करदो भाई!” KRK के इस ट्वीट पर विराट के फैन्स ने जमकर अपना गुस्सा निकाला.
एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं विराट का फैन नहीं हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि वो कम से कम 2029 तक खेलें.’
अभिलाष शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘थोड़े बादल क्या छाए सूर्य पर,जुगनू चमकने की सलाह देने लगे.’ श्रुति नाम की यूजर ने लिखा ‘आप होते कौन हैं ऐसा बोलने वाले?’ तासनीम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम्हारी ये सलाह भी तुम्हारे फिल्म रिव्यू की तरह ही है.’ एक यूजर ने लिखा कि ‘लगता है कोहली ने गलती से देशद्रोही फिल्म देख ली है.’
अनामी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सिर्फ इसलिए कि वह बुरे दौर से गुजर रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि उसे क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए. यहां तक कि 5 कप जीतने वाला कप्तान भी ज्यादा रन नहीं बना सका और फिर दोष केवल कोहली पर डाल दिया गया.’