क्या शादीशुदा है मुनव्वर फारूकी, लॉकअप में किया बड़ा खुलासा
कंगना रनौत के चर्चित शो लॉकअप में मुनव्वर फारूकी सबसे फेमस कंटेस्टेंटस में से एक हैं. शो में आने के बाद से मुनव्वर की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गयी है. सायशा शिंदे और अंजलि अरोड़ा भी मुनव्वर पर अपना दिल हार चुकी हैं. लेकिन अब मुनव्वर ने अब शो में अपना एक ऐसा सीक्रेट रिवील किया है, जिसने स्पेशली उनकी फीमेल फैंस को हैरान कर दिया है.
शादीशुदा है मुनव्वर
दरअसल, लॉकअप के दौरान जजमेंट डे पर कंगना रनौत ने मुनव्वर से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल किए. पहले तो मुनव्वर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने से बिल्कुल इनकार कर दिया, लेकिन आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ी और अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. मुनव्वर ने कहा कि उनकी काफी छोटी उम्र में ही शादी हो गई थी.
मुनव्वर और उनकी पत्नी बीते 1.5 साल से एक दूसरे के साथ नहीं रह रहे हैं. उनकी शादी का मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है, इसलिए वो इस बारे में पब्लिक में बात करने से बचते आए हैं.
बेटे के लिए कर रहे हैं शो
View this post on Instagram
मुनव्वर ने बाद में बताया कि वो ये शो सिर्फ अपने बेटे के लिए कर रहे हैं. सायशा शिंदे से बात करते हुए मुनव्वर ने कहा कि वो अपने बेटे की वजह से अपनी शादी के बारे में पब्लिकली बात नहीं करना चाहते थे. उनकी लाइफ में बहुत कुछ ऐसा है, जो उन्हें पिछले 2 सालों से परेशान कर रहा है और वो नहीं चाहते कि उनकी परेशानियों की वजह से उनके बेटे की जिंदगी में कोई मुश्किल आये.