सूर्यवंशी पर भारी स्पाइडर मैन, पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई कर बनाया रिकॉर्ड
हॉलीवुड मूवी स्पाइडर मैन का तीसरा पार्ट ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ (spiderman: no way home) रिलीज हो गया है. ये फिल्म इंडिया में बाकी देशों से एक दिन पहले यानी 16 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 41.50 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया है. इसके साथ ही ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ 2021 में भारत में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
तोड़ा सूर्यवंशी का रिकॉर्ड
इस फ़िल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ( sooryavnshi ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था. फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से भारत में 18 करोड़ की कमाई कर ली थी. हैरानी की बात ये है कि ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ को इंडिया में 3264 स्क्रीन पर 50% ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज किया गया था. जबकि सूर्यवंशी को 3500 स्क्रीन पर 50-70% तो कहीं-कहीं 100% ऑक्यूपेंसी से साथ रिलीज किया गया था. इससे साउथ की फिल्म पुष्पा की कमाई पर भी असर पड़ सकता है. फ़िल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. यह फ़िल्म 17 दिसम्बर को रिलीज हुई है.
चार साल पहले रिलीज हुई इस सीरीज की फिल्म ‘स्पाइडर मैन होमकमिंग’ ने भारत में पहले दिन 9.36 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था. इस लिहाज से इसने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है. ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ को जॉन वाट्सन ने डायरेक्ट किया है जबकि टॉम हॉलैंड ने स्पाइडर मैन का रोल किया है.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
कोविड काल में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन बेहद कम रहे हैं. 14 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘वेनम- लेट देयर बी कार्नेज’ ने पहले दिन ही 3.71 करोड़ रुपए कमाए थे. 2 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्म ‘शांग-ची एंड द लिजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ ने 1.90 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था. वहीं मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘इटर्नल्स’ ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपए कमाए थे. इस लिहाज से ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ 2021 में रिलीज हुई भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.