मुम्बई की बारिश में खराब हुई मीका की गाड़ी, रात के तीन बजे मदद के लिए पहुँचे 200 फैन्स
मीका सिंह (Mika Singh) की कितनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, इसका सबूत एक हालिया वीडियो से मिल गया जब मीका सिंह की कार मुम्बई की बारिश में आधी रात बीच सड़क पर खराब हो गई. शनिवार रात बारिश के बीच मीका सिंह बाहर निकले हुए थे. तभी उनकी एसयूवी बीच सड़क पर खराब होकर अटक गई.
जब वहां मौजूद लोगों को पता चला कि सिंगर मीका सिंह की कार बीच सड़कर पर खराब हो गई है तो इसके बाद सैकड़ों की संख्या में मदद के लिए वहां बारिश के बीच में पहुंच गए. मीका सिंह भी मदद के लिए आए लोगों को देखकर बेहद प्रभावित हुए और लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया. मीका ने कहा, ‘यहां हमारी गाड़ी खराब हो गई लेकिन देखो कितने लोग आ गए हेल्प करने. कम से कम 200 लोग हैं हेल्प करने के लिए.’ देखें वीडियो:
View this post on Instagram