घर में hoverboard बना उड़ने का सपना किया पूरा | Hunter kowald

Spread the love

दोस्तों आप लोगों में अधिकांश लोगों ने hoverboard का नाम जरूर सुना होगा. यह स्केट टाइप का डिवाइस होता है, जो हवा में तैर सकता है. अभी तक वैज्ञानिकों ने चुंबक के ऊपर ही तैरने वाला लिमिटेड hoverboard तैयार किया था. हालांकि कुछ कंपनियों ने जेट और ड्रोन की मदद से भी होवर बोर्ड तैयार किया है. पर हम यहां एक ऐसे युवक के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने न सिर्फ उड़ने का सपना देखा, बल्कि उसे पूरा भी किया. hunter kowald ने कई साल की मेहनत के बाद घर में ही ड्रोन जैसा दिखने वाला hoverboard तैयार कर दिखाया है.

उठा सकता है 200 किलो से अधिक वजन
हाल ही में उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल ( viral videos of Kowald ) हुआ था. जिसमें hunter kowald ड्रोन जैसे दिखने वाले hoverboard पर खड़े होकर उड़ते दिख रहे हैं. हंटर कोवाल्ड की मानें, तो उनका यह डिवाइस 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और 500 पॉन्ड (करीब 226 किलो) तक का वजन भी उठा सकता है. इसे कस्टम कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है. इसका रिमोट भी hunter kowald ने खुद ही तैयार किया है. इसकी मदद से hunter kowald ड्रोन की दिशा और गति को कंट्रोल करते हैं. उड़ते समय वह एक हाथ में रिमोट रखते हैं और दूसरे हाथ से बैलेंस बनाते हैं.

 

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  इंटरनेट की दुनिया का भारतीय खलनायक
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange