Rare surgery : आठ महीने की गर्भवती के ब्रेन से निकला गेंद के आकार का ट्यूमर, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
पटना. शहर के बोरिंग रोड एसकेपुरी स्थित सीएनएस हॉस्पिटल ( CNS hospital ) में बुधवार यानी 15 जून को ब्रेन ट्यूमर की एक जटिल सर्जरी ( Rare surgery of brain tumor ) का मामला सामने आया है. दरअसल 24 साल की महिला आठ महीने की गर्भवती थी और उसके ब्रेन के पिछले हिस्से में 8×10 सेमी का (एक छोटी गेंद के आकार का) ट्यूमर हो गया था.
बढ़ रही थी परेशानी
न्यूरोसर्जन डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले 15 दिनों से उसे काफी परेशानी हो रही थी. उसे बार-बार उल्टी हो रही थी. खाना पचने में परेशानी थी. उसे दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसका ऑपरेशन जरूरी था, पर यह काफी जटिल था क्योंकि महिला प्रेग्नेंट थी. ऐसे में यह भी ध्यान रखना था कि ऑपरेशन भी हो जाये और बच्चे को कोई नुकसान भी नहीं हो.
सफल रहा ऑपरेशन
उसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञों से राय लेकर इस ऑपरेशन को किया गया, जो सफल रहा. महिला और गर्भस्थ शिशु दोनों स्वस्थ हैं. दरअसल ट्यूमर इतना बड़ा था कि यदि ऑपरेशन नहीं किया जाता, तो मां व बच्चे दोनों को नुकसान पहुंच सकता था.
फेसबुक पर हमें फॉलो करें https://fb.com/wordtoword.in