स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में है इन पदों पर वैकेंसी, आज ही करें एप्लाई

Spread the love

भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India, SAI) में कोच और असिस्टेंट कोच के पदों पर भर्ती 20 अप्रैल 2021 से शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई 2021 (शाम 5 बजे तक) है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 320 पदों को भरा जाएगा. इनमें कोच के कुल 100 पद और असिस्टेंट कोच के कुल 220 पद शामिल हैं. उम्मीदवार को ध्यान रहे कि इन पदों को संविदा के आधार पर भरा जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता-

कोच पद के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने एसएआई, एनएस और एनआईए, या अन्य किसी भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी से कोचिंग में डिप्लोमा किया हो. या ओलंपिक/वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीता हो या दो बार ओलंपिक में भाग लिया हो या ओलंपिक/अंतर्राष्ट्रीय में शामिल हुए हो या द्रोणाचार्य अवार्ड जीता हो. वहीं असिस्टेंट कोच के लिए एसएआई, एनएस और एनआईए, या अन्य किसी भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी से कोचिंग में डिप्लोमा होना या ओलंपिक/अंतर्राष्ट्रीय में शामिल हुए हो या द्रोणाचार्य अवार्ड जीता होना अनिवार्य है.

आयु सीमा-

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कोच के लिए आयु सीमा 45 साल और असिस्टेंट कोच के लिए आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है.

कैसे करें आवेदन-

सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर दिए गए ऑप्शन Job Opportunities पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुल जाएगा. यहां जॉब लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद एक नया पेज और खुलेगा. यहां कोच और असिस्टेंट कोच के लिए अलग-अलग आवेदन लिंक दिया गया है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange