कंगना की प्रसाद की थाली में दिखा प्याज, ट्रोल होने के बाद कही ये बात
कंगना रनौत किसी न किसी की वजह से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. कभी अपने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट की वजह से तो कभी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से. अब एक बार फिर कंगना ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
दरअसल अष्टमी के अवसर पर कंगना ने अपने फैंस को अष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की थी और साथ में प्रसाद की थाली की फ़ोटो भी शेयर की थी. और ट्विटर यूज़र्स का ध्यान प्रसाद की थाली में रखे प्याज़ पर चला गया और इस के बाद ट्रोलर्स कंगना को जमकर ट्रोल करने लगे.
कंगना ने प्रसाद की थाली की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा था कि जब आपके घर में प्रसादम की थाली इस तरह दिखती हो, तो सोचिए व्रत रखना कितना मुश्किल होता है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को अष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं.
Imagine to be fasting on ashtami when parsadam in your house looks like this …. अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
pic.twitter.com/pRYp6KRDNX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2021
कंगना के इस ट्वीट के बाद जब यूजर्स ने प्रसाद की थाली में प्याज देखा तो उन्होंने कंगना को फेक हिन्दू से लेकर ढोंगी तक कह डाला. किसी ने लिखा कि प्रसाद की थाली में प्याज तो कभी नहीं रखा जाता. तो एक यूजर्स ने लिखा कि ओरिजिनल हिन्दू अष्टमी व्रत में प्याज नहीं खाते. आप फेक हिन्दू हो कंगना. एक अन्य यूजर ने कहा कि नवरात्रि का पहला नियम है नो लहसुन, नो प्याज. देखते ही देखते ट्विटर पर प्याज़ ट्रेंड करने लगा और कंगना जमकर ट्रोल होती रहीं.
कंगना ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
ट्रोलर्स का मिजाज देखकर आखिरकार कंगना को अपनी सफाई देनी पड़ी और उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब भी दिया कि यदि किसी को प्रसादम के साथ सलाद खाने की इच्छा हो तो उसका मज़ाक नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा, “यह किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था, लेकिन हिंदुइज़्म की यही तो खूबसूरती है कि यह दूसरे धर्मों की तरह कट्टर नहीं है. इसकी यह खूबसूरती मत बिगाड़िए. मेरा आज व्रत है, लेकिन अगर मेरा परिवार प्रसादम के साथ सलाद खाना चाहता है तो उनका मजाक मत उड़ाइए.”
Can’t believe #Onion is one of the top trends. Well this is not to hurt anyone but the beauty of Hinduism is that it’s not rigid like other religions,let’s not ruin that,I am fasting today if my family wants to eat salad with parsadam let’s not ridicule them #Onion #navratri2021 https://t.co/ghBppqdHQl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2021
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।