कोरोना के बीच रामायण की फिर हुई वापसी, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं
कोरोना के बढ़ते केसेस के बीच देश में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं. वहीं इस बीच दर्शकों की भारी डिमांड पर एक बार फिर से ‘रामायण’ की स्क्रीन पर वापसी हो रही है. इससे पहले बीते साल लॉकडाउन के दौरान ही धारावाहिक ‘रामायण’ का री-टेलीकास्ट हुआ था. वहीं अब एक बार फिर से ये धार्मिक शो री-रिलीज हो चुका है.
‘रामायण’ को इस बार स्टार भारत पर रिलीज किया जा रहा है. इस चैनल के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि ‘पावन हो जाएगा मन, जब प्रभु श्रीराम के होंगे दर्शन. देखिए #रामायण #ramayan हर शाम 7 बजे’. यहां देखें ये पोस्ट-
पावन हो जाएगा मन
जब प्रभु श्रीराम के होंगे दर्शन।
देखिए #रामायण #ramayan
हर शाम 7 बजे, STAR भारत पर। pic.twitter.com/6Y5gHXhgSd— STAR भारत (@StarBharat) April 13, 2021
बता दें कि इससे पहले 2020 में ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे 80s और 90s के दौर के सुपर-डुपर हिट धार्मिक सीरियल को दोबारा रिलीज किया गया था. जिसे लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त व्यूज मिले थे. ये शो टीवी के सबसे ज्यादा टीआरपी पाने वाले सिरियल में शामिल हो गया था. ये धारावाहिक 1987 में शुरू हुआ था. इस दौरान दर्शक अपने सारे काम-काज छोड़कर इस सीरियल को पूरी श्रद्धा से देखते थे.आज भी इस सीरियल का यही क्रेज है.