कोरोना के बीच रामायण की फिर हुई वापसी, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं

Spread the love

कोरोना के बढ़ते केसेस के बीच देश में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं. वहीं इस बीच दर्शकों की भारी डिमांड पर एक बार फिर से ‘रामायण’ की स्क्रीन पर वापसी हो रही है. इससे पहले बीते साल लॉकडाउन के दौरान ही धारावाहिक ‘रामायण’ का री-टेलीकास्ट हुआ था. वहीं अब एक बार फिर से ये धार्मिक शो री-रिलीज हो चुका है.

‘रामायण’ को इस बार स्टार भारत पर रिलीज किया जा रहा है. इस चैनल के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि ‘पावन हो जाएगा मन, जब प्रभु श्रीराम के होंगे दर्शन. देखिए #रामायण #ramayan हर शाम 7 बजे’. यहां देखें ये पोस्ट-

बता दें कि इससे पहले 2020 में ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे 80s और 90s के दौर के सुपर-डुपर हिट धार्मिक सीरियल को दोबारा रिलीज किया गया था. जिसे लॉकडाउन के दौरान जबरदस्त व्यूज मिले थे. ये शो टीवी के सबसे ज्यादा टीआरपी पाने वाले सिरियल में शामिल हो गया था. ये धारावाहिक 1987 में शुरू हुआ था. इस दौरान दर्शक अपने सारे काम-काज छोड़कर इस सीरियल को पूरी श्रद्धा से देखते थे.आज भी इस सीरियल का यही क्रेज है.

 

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  हंगामा 2 रिलीज हो सकती है ओटीटी प्लैटफॉर्म पर, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं यह फ़िल्म
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange